Skip to main content

विकलांगता को बनाया ताकत सियाचिन ग्लेशियर में खिलाड़ी अनुराग लहरा चुके हैं तिरंगा समाज और सरकार से मदद की दरकार..


एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कभी हार नहीं मानना विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते रहना हौसले को पस्त नहीं होने देना विकलांगता को मात देकर लगातार आगे बढ़ते रहना और युवाओं को युवा होने का मतलब समझाना ही जिसका उद्देश्य है ऐसे दिव्यांग खिलाड़ी का नाम अनुराग चंद्रा है. उनके इरादों और कार्यो को देख कर लगता ही नहीं है कि साधारण मिट्टी के बने हैं.  अनुराग दोनों पैरों से दिव्यांग हैं. लेकिन, जोश ऐसा कि सियाचीन ग्लैशियर को भी नापने से नहीं चूके संवेदना ऐसी कि खुद अभावों में रहते हुए भी दूसरों की जिंदगी को भी रौशनी करने के लिए सदा तत्पर रहते हैं.
 

*जीवटता का मिसाल :*

अनुराग महज दो साल की उम्र में पोलियो का शिकार हो गए. दोनों पैर निष्काम हो गए. लेकिन, अनुराग के पिता ने बेटे के लिए खुद मेहनत करनी शुरू कर दी. बेटे को कंधे पर लेकर स्कूल पहुंचाते रहे. जब अनुराग थोड़े बड़े हुए तो खुद से घिसट - घिसट कर स्कूल जाने लगे. अनुराग कहते हैं यहीं वो समय था जिसने मेरे अंदर हौसला भरा.  दिल ने हार मानने से इंकार कर दिया. इसलिए पढ़ाई के साथ - साथ मैंने खेल की ओर ध्यान लगाना शुरू कर दिया.  फिर तो कभी रूका ही नहीं.  उनकी मेहनत रंग लाने लगी. खेल में निखर आने लगा, अनुराग को  बिहार सरकार ने अब तक तीन बार ‘ खेल सम्मान ' से सम्मानित किया है.

दिव्यांग खेल के कई स्पर्द्धाओं एथेलेटिक्स , बैडमिंटन , वॉलीबॉल , तैराकी , सिटिंग फुटबॉल , शतरंज , रग्वी , क्रिकेट और कराटे सहित कई खेलों के सफल खिलाड़ी नौ से अधिक खेलों आज भी खेल रहे हैं. 2013 में अंतरराष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में ताइवान में भाग लिया और वहां भारत को पांचवा स्थान मिला.  2008 से खेलते हुए अब तक उन्होंने 49 पदक जीता है. आठ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल हो कर 2 स्वर्ण , दो रजत और 4 कांस्य जीता है. इसके अलावा 19 जिला स्तरीय और 14 स्तरीय पदक भी अनुराग के नाम है.


*इंडिया गेट से लद्दाख तक:*

28 साल के अनुराग दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद 2015 में ट्राई साइकिल से इंडिया गेट से लेह लद्दाख तक पहुंच गए. 1267 किलोमीटर की यात्रा 21 दिन में पूरा कर लिया. फिर जून 2017 में दानापुर कैंट से सियाचीन ग्लैशियर तक 3000 किलोमीटर की यात्रा मोटरबाइक से पूरा किया. खून जमा देनेवाली ठंड में भी अपने साथी संतोष कुमार मिश्रा के साथ सियाचीन ग्लेशियर पर हिन्दुस्तान का झंडा गाड़ने में सफल रहा. उनका कहना है कि जब आपके पास हिम्मत हो तो रास्ता खुद ब खुद बनता चला जाता है. ऐसी यात्राओं में मदद के लिए लोग खुद आगे आ जाते हैं.


अनुराग के पिता साधारण किसान हैं. ऐसे में अनुराग की आर्थिक स्थिति  हमेशा खराब रहती है. लेकिन, अनुराग ट्यूशन पढ़ाकर और प्राइवेट जॉब करके अपना खर्च निकाल रहे हैं. वह पटना में किराए के मकान में रह कर खुद तो खेल क अभ्यास करते ही हैं और दुसरो को भी प्रेरित करते हैं.  संवेदशील इतना कि हर दिन समय निकाल कर स्लम के बच्चों को पढ़ाने से नही चुकते. अनुराग का कहना हैं कि बचपन से लेकर आज तक उन्होंने लगातार संघर्ष किया है. संघर्षरत लोगों की मदद की है. इसीलिए बेऊर , साकेत नगर जैसे मोहल्ले के गरीब बच्चों को प्रतिदिन कम से कम दो घंटा जरूर पढ़ाते हैं. अपने दोस्तों ने मिलाकर एक ग्रुप बना कर शिक्षा क दान करते हैं. साथ ही समाजिक चेतना जगाने का काम भी  करते हैं.

*पुरुस्कार:*

2010 बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान / 2011 बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान  / 2012 बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान /

2016 बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा साहसिक खेल के लिए विशिष्ट सम्मान  / 2018 बिहार राज्य खेल पदाधिकरण द्वारा साहसिक यात्रा ( सियाचीन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने के लिए ) सम्मान / इसके अलावे कई सम्मानित स्वयंसेवी सम्मानित संस्था के द्वारा नेशनल स्तर पर सम्मानित किए गए. कई अभिनेताओं के द्वारा भी सम्मानित किए गए.

अनुराग दिव्यांग ऑफ रोड एडवेंचर बाइक से कन्याकुमारी से  डोक्लाम की तिसरी साहसिक यात्रा कर सरहद पर तिरंगा लहरा कर पड़ोसी देशों को भारत की एकता और अखंडता के साथ साहस का परिचय देना चाहते हैं. साथ ही विकलांग जन को हिम्मत देने की ललक है.

*सरकार से शिकायत :*

 अनुराग चंद्रा कहते हैं कि मेरा जन्म एक गरीब परिवार में हुआ. ऊपर से दिव्यांगता ने मेरी जिंदगी को और कठिन बना दिया. लेकिन, मैंने हार नहीं मानी. मेहनत करके आगे बढ़ता रहा. पढ़ाई के साथ - साथ खेल से प्रेम हुआ और एथेलेटिक्स , बैडमिंटन , बॉलीबाल , तैराकी सिटिंग फुटबाल , योगा , बॉडी डांस , शतरंज , रग्वी , क्रिकेट और कराटे सहित नौ से अधिक खेलो में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने लगा.  2013 में अंतरास्ट्रीय योग चैंपियनशिप में भाग लेने ताइवान भी गया. 2008 में 9 खेलों  में भाग लेकर अब तक 49 पदक अपने नाम किया.  तमाम उपलब्धियों के बावजूद आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा हूं. सूबे की सरकार राज्य के विकलांग खिलाड़ियों के साथ लगातार उपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रही है. खिलाड़ियों को न नौकरी दी जा रही हैं न उचित साधन. ऐसे में खिलाड़ी अपने भरोसे आगे बढ़ रहे हैं. इससे खेल और खिलाड़ी का कितना भला होनेवाला है. वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार से उनकी अपील हैं की वह विकलांग खिलाड़ीयों के प्रति अपनी दयालुता का परिचय देंं. ताकि, उनमें विश्वास जगे और दिव्यांग खिलाड़ी आगे भी पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ संघर्षरत रहते हुए देश का नाम रोशन करें.

8709427371


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

12 करोड़ के जमीनी विवाद में हुई थी हृदय यादव की हत्या, विशाल तिवारी समेत एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष स्टेशन रोड में 18 दिसम्बर को मुसाफिर गंज निवासी जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. एसपी बक्सर शुभम आर्य ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या तक़रीबन 12 करोड़ रूपये के जमीन विववाद से जुड़ी थी. इटाढ़ी रोड में यह जमीन स्थित है और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे से जान का खतरा था. एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दिन राजन ओझा ने रेकी कर शूटर को बुलाया और हत्या को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी विशाल तिवारी और राजन ओझा फरार हो गए थे और पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दूसरे राज्य में जाकर छिप गए थे. लेकिन , पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल तिवारी...

जिले में कानून व्यवस्था को झंकझोर देने वाले अहियापुर ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपियों ने किया सरेंडर, रिमांड पर ले सकती है पुलिस..

-बढ़ते पुलिस दबाव एवं कुर्की जब्ती की तेज प्रक्रिया का हुआ असर.  -पूर्व में भी दो नामजद कर चुके हैं न्यायलय में आत्मसमर्पण. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों ने न्यायालय में सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया है. राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वालों में बटेश्वर यादव, मनोज यादव संजय उर्फ संतोष यादव शामिल हैं. बताते चले कि इस हत्याकांड में आरोपी महेंद्र यादव व सलीम अंसारी पूर्व में हीं न्यायलय में आत्म समर्पण कर चुके हैं. जिनको पुलिस के द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करने हेतु न्यायालय में अर्जी भी दिया जा चुका है.   बता दे की अहियापुर गांव में अपराधियों के द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. यह घटना बक्सर जिला समेत पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया था और सुशासन की सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा था. इस घटना ने  जिले के कानून व्यवस्था को झंकझोर कर रख दिया था.  इस घटना में प्राथमिक दर्ज होने के बाद ब...

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान 73 विकासात्मक योजनाओं का किया शिलान्यास, बक्सर को 476.02 करोड़ से अधिक का दिया सौगात..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में आज बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। 73 विकासात्मक योजनओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 350.13 करोड़ रूपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन तथा 125.89 करोड़ रूपये की 32 योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बक्सर जिला अंतर्गत सिमरी बहुग्रामी जलापूर्ति योजना, केशवपुर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इसकी लागत 202.70 करोड़ रूपये है। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इस बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बहुग्रामी पेयजल आपूर्ति प्लांट के शुरू हो जाने से सिमरी प्रखंड के 214 वार्डों में स्थित 36760 घरों में आर्सेनिक मुक्त शुद्ध गंगा जल की आपूर्ति पेयजल के रूप में होगी। बक्सर जिलांतर्गत विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उ‌द्घाटन एवं शिलान्यास किया। विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष्...