एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में इन दिनों आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. पुलिस अभी जहां पुरानी गोलीबारी के मामले के कारणों की जांच में लगी हुई ही है. तब तक सोमवार को बाइक सवार 6 अज्ञात अपराधियों ने मिलकर करहंसी पंचायत के पूर्व मुखिया धर्म कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, यह घटना उस वक्त अंजाम दी गई. जब वे हार्वेस्टर से खेतों में धान की कटनी करा रहे थे. उसी वक्त दो बाइकों पर सवार 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दिग्विजय को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. दिग्विजय के पेट में दो पैर में दो तथा सिर में दो गोलियां लगी जिससे कि वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े. अपराधी तत्काल बाइक पर सवार होकर बक्सर की तरफ भाग निकले. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत दिग्विजय को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनो...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.