नामांकन शुल्क एवं स्कूल फीस माफ करने को लेकर वार्ड पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने रखी सरकार के समक्ष अपनी मांग..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को छठिया पोखरा के प्रांगण में वार्ड पार्षद सोनू राय के नेतृत्व में आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री बिहार सरकार शिक्षा मंत्री बिहार सरकार तथा जिला पदाधिकारी बक्सर से यह मांग किया गया है कि कोरोना त्रासदी के लॉक डाउन में पूरी तरह से बेरोजगार हो जाने के कारण बच्चों के अभिभावक इस साल अप्रैल,मई, जून का स्कूल फीस भर पाने में सक्षम नहीं है. क्योंकि, इस भयावह स्थिति में रोजी रोजगार एवं जीवन यापन करने पर आफत आ पड़ी है. ऐसे में स्कूल फीस कहां से भरी जा सकती है. सभी प्राइवेट स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को अगले साल में नामांकन के लिए नामांकन फीस की भी मांग दूरभाष के माध्यम से सूचना देकर किया जा रहा है. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को इस साल अपने बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन कराने में पैसे की तंगी के वजह से असमर्थता जताई जा रही है. मध्यमवर्गीय परिवार के समक्ष पैसों की तंगी आ गई है. जिसके कारण मध्यम वर्गीय परिवार के हजारों बच्चों के भविष्य पर तलवार लटक गया है. ऐसी स्थिति में वार्ड पार्षद एवं आम जनता के द्वारा मांग रखा गयाा कि बिहार सरकार आगरा के कैंब्रिज स्कूल के तर्ज पर बिहार में भी स्कूल फीस एवं इस साल का नामांकन शुल्क माफ करवाने का आदेश निर्गत करें. डुमरांव की जनता ने वार्ड पार्षद के द्वारा सरकार के समक्ष रखी गई इस मांग का पुरजोर समर्थन किया एवं सभी ने मिलकर सरकार के समक्ष यह मांग रखी है.


जो शिक्षक प्राइवेट स्कूलों में पढाते हैं, उनके बारे में सरकार और जनता की क्या सोच है?
ReplyDelete