विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा चलाई गई रोको टोको अभियान व वाहन जांच अभियान वसूली गई हजारों रुपए जुर्माना राशि..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान तथा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर संक्रमण से बचाव हेतु रोको टोको अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोक कर उन्हें मारने के लिए जागरूक किया गया तथा सख्त हिदायत के साथ में छोड़ा गया. वहीं, विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए वाहन जांच अभियान में पुलिस के द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर. वाहन संचालित करने वाले मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जुर्माना राशि वसूली गई. वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों के कागजात इंशुरंस तथा प्रदूषण की जांच की गई. जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूली गई. वाहन जांच अभियान के दौरान डुमराव पुलिस के द्वारा 30 वाहन चालकों से ₹21000 जुर्माना राशि वसूली गई. डुमरांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन कर वाहन संचालित करने के आरोप में वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूली गई. धनसोई थाना क्षेत्...