एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से ₹200000 की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित सीएसपी संचालक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी संचालित करता है. घटना मुरार थाना क्षेत्र के सोंवा-बेलहरी नहर मार्ग पर हुई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधकर्मी कृष्णाब्रह्म की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कृष्णाब्रह्म तथा मुरार थाने की पुलिस पहुंची. बाद में मामला मुरार थाने का होने के कारण संबंधित थाने में ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित मृत्युंजय प्रसाद पिता-स्व. दशरथ प्रसाद कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं शाम तकरीबन 4:30 बजे वह सीएसपी बंद कर बाइक से अपने गांव मुरार थाना क्षेत्र के नचाप के लिए रवाना हुए इसी बीच सोंवा-बेलहरी नहर मार्ग पर अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधकर्मियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाया और उनसे उनका बैग छीन लिया. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक के मुताबिक ब...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.