भागलपुर में लगने वाले जाम को लेकर डीएम ने उठाए कड़े कदम, कार्रवाई करने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश...
एक्सप्रेस न्यूज़, भागलपुर: जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने कड़े कदम उठाए हैं। भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में बस व ऑटो व टोटो के खड़ी किए जाने की वजह से लगने वाले जाम को लेकर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि स्टेशन के सामने सड़क किनारे सीसीटीवी लगाएं। ताकि, बेतरतीब तरीके से लगने वाले वाहनों पर डिजिटल फाइन की जा सके। डीएम के आदेश का अनुपालन कराने का काम जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात व उप नगर आयुक्त करेंगे। काम की निगरानी नगर आयुक्त व नगर पुलिस अधीक्षक करेंगे। रेलवे स्टेशन से तातारपुर चौक, स्टेशन चौक दवाई पट्टी होते हुए कोतवाली चौक लगने वाले जाम को देखते हुए सड़क पर मार्किंग कराई जाएगी। काम कराने की जिम्मेदारी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी गई है। अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्य की निगरानी करेंगे। लोहिया पुल पर किसी प्रकार के वाहनों का ठहराव नहीं हो, इसको लेकर बस, ऑटो व टोटो चालकों के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक यातायात बैठक करेंगे। इसके बावजूद लोहिया पुल पर वाहनों को खड़ा किया जाता है तो संबंधित के विरु...