Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

भागलपुर में लगने वाले जाम को लेकर डीएम ने उठाए कड़े कदम, कार्रवाई करने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश...

एक्सप्रेस न्यूज़, भागलपुर: जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने कड़े कदम उठाए हैं। भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में बस व ऑटो व टोटो के खड़ी किए जाने की वजह से लगने वाले जाम को लेकर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि स्टेशन के सामने सड़क किनारे सीसीटीवी लगाएं। ताकि, बेतरतीब तरीके से लगने वाले वाहनों पर डिजिटल फाइन की जा सके। डीएम के आदेश का अनुपालन कराने का काम जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात व उप नगर आयुक्त करेंगे। काम की निगरानी नगर आयुक्त व नगर पुलिस अधीक्षक करेंगे। रेलवे स्टेशन से तातारपुर चौक, स्टेशन चौक दवाई पट्टी होते हुए कोतवाली चौक लगने वाले जाम को देखते हुए सड़क पर मार्किंग कराई जाएगी। काम कराने की जिम्मेदारी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी गई है। अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्य की निगरानी करेंगे। लोहिया पुल पर किसी प्रकार के वाहनों का ठहराव नहीं हो, इसको लेकर बस, ऑटो व टोटो चालकों के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक यातायात बैठक करेंगे। इसके बावजूद लोहिया पुल पर वाहनों को खड़ा किया जाता है तो संबंधित के विरु...

एनडीए समर्थित बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने नगर भ्रमण सह आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से मांगा आशीर्वाद, कल करेंगे नामांकन, पहुंचेंगे उप मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी नगर भ्रमण सह आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत अनेकों लोगों के आवास पर जा कर आशीर्वाद मांगा और कल होने वाले नामांकन के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान लोगों ने भरपुर सहयोग करनें का आश्वासन दिया।  इसी क्रम में नगर परिषद बक्सर वार्ड संख्या 26 के प्रतिनिधि अनुप वर्मा के आवास पर बक्सर स्वर्णकार समाज के लोगों का जन समर्थन प्राप्त किया। उपस्थित सभी स्वर्णकार समाज के लोग मोदी मिथिलेश जिन्दाबाद का नारा लगाया।  बता दें कि कल होने वाले एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, मंगल पाण्डेय ,आर.के.सिह, श्रवण कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह,हरि सहनी, तार किशोर प्रसाद,संतोष कुशवाहा, ओमप्रकाश राजभर, विजय सिन्हा, उमेश कुशवाहा, संतोष सिंह मंत्री, जीवन कुमार, अवधेश नारायण सिंह,मीना सिंह आदि सरीखे नेता का आगमन बक्सर में हो रहा है।  आज के नगर भ्रमण सह आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान काकु वर्मा, दिलीप वर्मा, राजकिशोर वर्मा, रमेश ...

बीजेपी के संसदीय चुनाव कार्यालय में महाराजा फाउंडेशन के बैनर तले मनाई गई भारत के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर महाराजा फाउंडेशन के बैनर तले भारतीय जनता पार्टी के संसदीय चुनाव कार्यालय, बाईपास रोड बक्सर में भारत के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता विंध्याचल सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह पूर्व मुखिया तथा धन्यवाद ज्ञापन गोविन्द जयसवाल ने किया। उक्त जयंती समारोह में भारतीय जनता पार्टी के बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी,सभी कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित हो कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान जयंती समारोह में बोलते हुए मिथलेश तिवारी ने कहा कि भारत के गौरव महाराणा प्रताप का जन्म 09 मई 1540 को राजस्थान के चितौड़गढ़ (मेवाड़)में हुआ था। राजपूताना राज्यों में मेवाड़ का अपना एक विशिष्ट स्थान है जिसमें इतिहास के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने जन्म लिया था। महाराणा प्रताप देश और देशवासियों के लिए हक की लड़ाई लड़ी। महाराणा प्रताप के काल में दिल्ली में मुगल सम्राट अकबर का शासन था। जो, भारत के सभी राजा महाराजाओं को अपने अधीन कर मुगल सम्राट की स्थापना पूरे हिंदुस्तान में करना चाहता था। लेकिन, भारत का गौरव 30 व...

विकसित भारत अभियान के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत,नगर निकाय एवं पैक्स प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का बगीचा मैरिज हॉल में एनडीए ने किया आयोजन..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बढ़ती गर्मी की तपिश और बढती चुनाव की सरगर्मी के बीच आज बक्सर के चर्चित बागीचा मैरेज हाॅल में "विकसित भारत अभियान"  1947-2047 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत,नगर निकाय एवं पैक्स प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता भटौली पंचायत के मुखिया सह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा संचालन दुर्गा चरण मिश्र प्रखंड प्रमुख ब्रह्मपुर ने किया।आयोजन के मुख्य अतिथि केदार प्रसाद गुप्ता पंचायती राज मंत्री, संतोष सिंह श्रम नियोजन मंत्री बिहार सरकार तथा गोपाल नारायण सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद उपस्थित रहे।  सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं संतोष सिंह मंत्री बिहार सरकार ने कहा कि यह सम्मेलन बक्सर के भविष्य के साथ साथ राष्ट्र के विकास एवं भविष्य के लिए किया गया है। मैं यहां  ना कोई उदबोधन करने आया हूं और ना ही कोई सम्बोधन करनें वाला हुं। बल्कि सिर्फ और सिर्फ ये बताने आया हूं कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विषय में भारतीय जनता पार्टी  क्या सोंचती है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय...

पूर्व जिला पार्षद सोनु सिंह लोजपा रामविलास मे शामिल- अखिलेश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर विधान सभा के अरक मे बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसका संचालन ब्रह्मपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय ततवा ने किया।  विगत दिनो वैशाली के पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के साथ चककी के पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता  सोनु सिंह ने लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की।  जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने सोनु सिंह को स्वागत करते हुए अंगवसत्र व फुल माला से स्वागत किया।  जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा की पूर्व सांसद रामा सिंह के लोजपा मे आने से बिहार मे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। पूर्व जिला पार्षद सोनु सिंह जमीन से जुड़े व्यक्ति है लोजपा में आने से  बक्सर लोजपा का संगठन को मजबूती मिलेगी। जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की बक्सर लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार  मिथलेश तिवारी की जीत सुनिश्चित हेतु बक्सर लोजपा रामविलास के एक एक बुथ कमिटी के पदाधिकारी जी जान से लगे है । बक्सर लोजपा रामविलास का पूर्ण विश्वास है की मिथिलेश तिवारी बक्...

गर्मी का मौसम पशु पक्षियों के लिए होता है कष्टदायी, बेज़ुबानों को दाना पानी देकर युवा समाजसेवी अजय पेश कर रहे हैं मानवता की मिशाल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पशु- पक्षीयों के लिए गर्मी का मौसम बेहद कष्टदायी होता है। दाना- पानी नही मिलने से बेहाल हो जाते हैं. दाना पानी ना मिलने के कारण बेज़ुबान पशु पक्षी दम भी तोड़ देते हैं। ऐसे में मानवता का मिशाल पेश कर रहें युवा समाज सेवी अजय राय। हर दिन बेज़ुबानों परिंदो के लिए दाना-पानी देने की कवायद उनके द्वारा वर्षों से शुरु की गई है। वे पक्षी मित्र अभियान के तहत अपने घर के छत के आलावे डुमरांव के विभिन्न मंदिरो, बगीचा तथा पार्कों में पशु- पक्षियों के लिए मिट्टी का कटोरा में दाना और पानी रखते हैं ताकि बेज़ुबान पशु पक्षी भीषण गर्मी में कष्ट से राहत पा सकें।  ऐसा कर वह मानवता का मिशाल पेश करने के साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस तरह के कार्यों में लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए क्यूंकि बेज़ुबानो असहायों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है. कई लोगों ने अजय के इस नेक पहल की सराहना भी की. प्रकृति के हित में यह एक बहुत हीं अच्छी पहल है। हम सब को भी इस सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेकर बेज़ुबानो के लिए दाना पानी का व्यवस्था कम से कम अपने घर के छत या बालकोनी में...

दो बार बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के सीट पर चुनाव लड़ चुके श्यामलाल कुशवाहा ने बक्सर से एनडीए समर्थित प्रत्याशी मिथलेश तिवारी को दिया अपना समर्थन, कहा- बक्सर के विकास के लिए योग्य हैं मिथलेश तिवारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पौराणिक ग्रंथों में ब्याघरसर नाम से प्रसिद्ध आज के बक्सर को श्री राम की शिक्षा स्थली और कर्मभूमि के रूप में जाना जाता है। बक्सर के इस पावन धरती से भारतीय जनता पार्टी ने बक्सर लोकसभा से बिहार भाजपा के प्रदेश महासचिव मिथलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। जिसको बिहार की एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। आज मिथलेश तिवारी ने कोईरपुरवा स्थित श्याम लाल कुशवाहा के आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की और अपने लिए लोकसभा चुनाव में आशिर्वाद प्राप्त किया। दो दो बार बक्सर लोकसभा चुनाव लड़ें (BSP-2009/JDU-2014) कुशवाहा समाज के कद्दावर नेता श्याम लाल कुशवाहा एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी को समर्थन का ऐलान किया। साथ ही साथ अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई और बक्सर लोकसभा से मिथिलेश तिवारी को विजयी बनाकर दिल्ली के संसद में भेजनें का संकल्प लिया।  बैठक में श्यामलाल कुशवाहा ने अपनें समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी का समाजिक एवं राजनीतिक जीवन सराहनीय रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सांगठन...

टला बड़ा हादसा बीच फोरलेन पर पलट गया बालू लदा 22 चक्का ट्रक, ड्राईवर खालासी दोनों जख़्मी..

-ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा. -सूचना मिलते हीं मौक़े पर पहुंची पुलिस. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एनएच- 922 पर ओवरटेक करने के दौरान नवाडेरा गांव के समीप एक बालू लदा 22 चक्का ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक के चालक  व खलासी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए आनन फानन में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुई. ओवरटेक करने के दौरान ट्रक चालक का ट्रक के स्टेअरिंग से नियंत्रण खो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर हीं पलट गई. गनीमत यह रहा कि पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन नहीं आ रही थी अन्यथा हादसा और भी गंभीर हो जाता. जैसे हीं पुलिस को इस घटना की सूचना मिली नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक के चालक और खलासी दोनों को अस्पताल भेजा गया.  मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक और खलासी की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चंदाइत गांव निवासी अमित कुमार और आदित्य नारायण के रूप में हुई है. ट्रक नासरीगंज से बालू लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा हैं कि ट...

चलते रोड पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा हैं ईलाज, जाँच में जुटी पुलिस..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : 1 बाइक पर सवार 2 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे हैं स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया हैं. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्हें बक्सर के सदर अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है. जहां उनका ईलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला के रहने वाले आदित्य राम सेठ के 52 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद वर्मा चौसा दुर्गा मंदिर के पास सोना चांदी का का दुकान चलाते हैं. वह हर दिन की तरह गुरुवार की शाम भी अपना दुकान बंद कर बक्सर स्थित अपने घर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान हादीपुर मिश्रवलिया के समीप दईतरवा बाबा के पास पीछे से 1 बाइक पर 2 हथियारबंद अपराधी आए और उनकी चलती बाइक से चाबी निकालने का प्रयास करने लगे. इसका व्यवसायी ने विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने हथियार निकाल कर उन्हें धमकाना शुरू किया. तब व्यवसायी ने वहां से भागने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनके हाथ में गोली मार दी.  गोली लगने के बाद वह जख्मी हो गए आसपास के लोग को जुटते और...

डुमरांव एसडीपीओ के दरियादिली ने बचाई घायल वृद्ध की जान, परिजनों ने जताया आभार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी अपने दरियादिली व मानवता के वजह से अक्सर हीं चर्चा में बने रहते हैं. वो कभी किसी असहाय व मुसीबत में पड़े लोगों के लिए आगे आ जाते हैं. आज भी उन्होंने ऐसा हीं कुछ कर के चर्चा में आ गए. बता दें कि आरा बक्सर फोरलेन पर नावाडेरा के समीप एक वृद्ध किसी वाहन के टक्कर से घायल होकर छटपटा रहे थे. संयोग से डुमरांव एसडीपीओ उधर से हीं गुजर रहे थे उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने अपने ड्राईवर को गाड़ी रोकने को कहा और वृद्ध के पास गए तो उन्होंने देखा कि वृद्ध की हालत गंभीर है. उन्होंने अपने बॉडीगार्ड के मदद से वृद्ध को अपने वाहन में लादकर मैथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ.  लेकिन, वृद्ध की हालत गंभीर होने के कारण यह ज्ञात नहीं हो सका की उनकी ऐसी हालत किस वाहन के टक्कर से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के श्यामलाल सिंह 65 वर्ष घर से यह कहकर निकले थे कि वह बोरिंग पर नहाने जा रहे हैं. संभवतः सड़क पार करने के दौरान हीं किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से वो घायल हो गए और वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया. जिसके बाद ...

रिश्तेदार के घर से वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार दम्पति के बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर,पत्नी की हुई मौत, पति इलाजरत।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार की देर शाम नावानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फानन में नवानगर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पति का गंभीर स्थिति में इलाज शुरू हुआ। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नवानगर की पुलिस मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों पति पत्नी इटाढ़ी से अपने रिश्तेदार के यहां से लौटकर अपने गांव बिक्रमगंज जा रहे थे। मृतका की पहचान प्रतिमा मिश्रा 45 वर्ष के रूप में हुई है। बाइक महिला का पति रवि भूषण मिश्रा चला रहे थे।नावानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के पास पहुंचे ही थे कि बिक्रमगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनके बाइक में टक्कर मार दिया।आसपास के लोगों के मदद से पति-पत्नी को सड़क से उठा नजदीक ...

मेहनतकशों के सम्मान में मानवाधिकार एवं समाजिक न्याय संस्था ने आयोजित किया सम्मान समारोह, मेहनतकशों को डॉ. दिलशाद आलम ने किया सम्मानित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था ने  मजदूर दिवस पर मेहनतकश लोगो को सम्मानित कर श्रमिक दिवस मनाया. पिछली साल भी श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम चीनी मिल स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया था. आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिचर्चा में डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए हजारों हजार मेहनतकश लगातार मेहनत करते हैं. जिन्हें अवश्य ही हर किसी को सम्मान देना चाहिए. इन मेहनतकशों के बदौलत हीं भारत की तस्वीर तेजी से विश्व पटल पर बदल रहीं है. उन्होंने बताया कि 1889 में समाजवादी समूहों और ट्रेड यूनियनों के एक अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने श्रमिकों के समर्थन में 1 मई को एक दिन के रूप में नामित किया था. शिकागो में हेमार्केट दंगा (1886) के पांच साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने श्रमिक दिवस की समाजवादी उत्पत्ति से असहज ग्रोवर क्लीवलैंड ने श्रमिक दिवस (जो पहले से ही कुछ राज्यों में सितंबर के पहले सोमवार को मनाया जाता था) को श्रमिकों के सम्मान में आधिकारिक अमेरिकी अवकाश बनाने के लिए कानून पर हस्ताक्षर किए. कुछ ही समय बाद कनाडा ने भी इसका अनु...