डीटीओ के नेतृत्व में बक्सर में चला रोको टोको अभियान, दंड- बैठक के साथ लोगों से वसूला गया ₹8000 जुर्माना..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बक्सर के विभिन्न सड़कों पर बक्सर पुलिस एवं परिवहन अधिकारी के द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान मास्क चेकिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान को चलाए जाने की पीछे जिला प्रशासन का एकमात्र मकसद है. कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो एवं मास्क का उपयोग करने का आदत डालें. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. ताकि, जिले में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से पराजित किया जा सके.
इसी क्रम में बताते चलें कि शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक के द्वारा बक्सर के नगर थाना, सिंडीकेट के पास रोको टोको अभियान के तहत मास्क चेकिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रशासन के द्वारा उनसे जुर्माना राशि भी वसूली गई. जिले में चलाए गए इस अभियान के तहत कुल ₹8000 की जुर्माना राशि वसूली गई है.
बक्सर परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच अभियान के दौरान वाहन चालको, पैदल राहगीरों को रोककर जागरूक किया गया. जो लोग बगैर मास्क पहने ही सड़कों पर निकले थे. उन्होंने कहा कि कई लोगों को उठक बैठक भी कराया गया. ताकि, लोग इस तरह के आदतों को सुधारने का सबक लें और जागरूक हो. उन्होंने बताया कि इस तरह की अभियान लगातार चलाई जाएगी. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके
Comments
Post a Comment