संक्रमण के खतरे से बेपरवाह स्टेशन रोड व इटाढी गुमटी के समीप बगैर मास्क लगाए हीं मीट मछली की दुकानदार संचालित कर रहे हैं दुकान,प्रशासन मौन..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के स्टेशन रोड में एवं इटाढी गुमटी के समीप बगैर मास्क पहने ही मीट मछली के दुकानदार अपनी दुकान संचालित कर रहे हैं. जिससे कि प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है. ऐसे में संक्रमण का बढ़ने का खतरा व्याप्त हो जाता है. बता दें कि दुकानदारों के द्वारा समय की पाबंदी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही दुकान संचालित करने की अनुमति दी गई है. इसके बावजूद भी मीट मछली के दुकानदार सभी नियमों को दरकिनार कर दुकान संचालित कर रहे हैं. इस दौरान बिना मास्क पहने ही तथा सुरक्षात्मक उपाय को अपनाए बिना अपनी दुकान धड़ल्ले से दुकानदारों के द्वारा संचालित किया जा रहा हैं. जिस पर प्रशासन का नजर ना जाना सवाल खड़ा करता है.
दुकान पर मीट मछली लेने आए लोग भी संक्रमण के खतरे से पूरी तरह से अनजान बने हुए हैं. कई लोग बिना मास्क पहने ही मीट मछली खरीदने के लिए वहां पर पहुंचे हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ने का खतरा व्याप्त हो जाता है. इस पर प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि, आगे से इस तरह का मामला सामने ना आए.
Comments
Post a Comment