एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शराब कारोबारियों का मनोबल इस कदर चरम पर है कि शराब कारोबारी पुलिस टीम पर हमला करने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं. बता दें कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों के द्वारा हमला कर दिया गया. हालांकि, सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलिस टीम के द्वारा हमलावरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें पुलिस के द्वारा उन्हें थाना लाने के पश्चात कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थानाक्षेत्र के सोंवा गाँव निवासी ललन यादव के घर में शराब की खेप छुपा कर रखी गई है. प्राप्त सूचना के आलोक में थाना क्षेत्र की पुलिस टीम सोवां गांव में ललन यादव के घर पर छापेमारी करने पहुंची. जहां पुलिस को देख कर उग्र हुए ललन यादव,सुशीला देवी,विजय यादव,भगत यादव,पिंटू यादव,लालबाबू यादव व रितेश यादव ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. शराब कारोबारियों के हमले से बचते हुए किसी भी तरफ से पुलिस टीम वहां से बचकर निकली तथा कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने इस घटना की जानकारी डुमराव डीएसपी के.के सिंह व बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह को दी.
जिसके बाद बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश डुमराव, कृष्णाब्रह्म एवं ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से सोवां गांव में शराब कारोबारियों के घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी, लाठी व पल्सर बाइक को जब्त किया. छापेमारी के दौरान घर में मौजूद ललन यादव एवं सुशीला देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया तथा थाना पहुंचने के पश्चात कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया. मामले में पुलिस के द्वारा फरार अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment