पुलिस ने इटाढ़ी गुमटी के समीप से पूर्व के गोलीबारी मामले में वांटेड संदीप यादव के शागिर्द को किया गिरफ्तार, भेजा जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्ष्रेत्र की पुलिस ने इटाढ़ी गुमटी के समीप से 6- 7 माह पूर्व मंगोलपुर गांव में हुए गोलीबारी मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को इटाढ़ी गुमटी के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त अभियुक्त संदीप यादव गैंग का गुर्गा है. जिसका नाम सतीश कुमार सिंह ग्राम महदह बताया जा रहा है. जोकि मंगोल पुर गांव में गोलीबारी मामले में आरोपी था जिसकी तलाश पुलिस को विगत कई दिनों से थी. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि मंगोल पुर गांव में जो 7 माह पूर्व हुए गोलीबारी की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त सतीश कुमार सिंह ग्राम महोदय को इटाढ़ी गुमटी के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त संदीप यादव गैंग का गुर्गा था. वह संदीप यादव से जेल में भी संपर्क करते रहता था. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा कई दिनों से की जा रही थी. इटाढ़ी गुमटी के समीप से उसे शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया गया और शनिवार को कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार जे...