लॉकडाउन के दरमियान पर्दे के पीछे से दुकान संचालित कर रहे हैं मोबाइल दुकानदार,प्रशासन की आंखों में झोंक रहे हैं धूल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य समेत बक्सर जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा पूरे राज्य में लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में भी लॉकडाउन की घोषणा जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा की गई है. लॉकडाउन के दरमियान अति आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने का समय अवधि जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है. लेकिन, जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल की दुकानों को संचालित करने का कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. इसके बावजूद जिले के कुछ जगहों पर प्रशासनिक आदेश को ताक पर रखकर मोबाइल दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान धड़ल्ले से संचालित की जा रही है. मजे की बात तो यह है कि जिन स्थानों पर मोबाइल दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान संचालित की जा रही है. उस रास्ते से जिला प्रशासन समेत बक्सर पुलिस के तमाम आला अधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों की वाहन आते जाते रहती है. इसके बावजूद भी दुकानदार तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के आंखों में धूल झुकते हुए पर्दे के पीछे से अपनी दुकान संचाल...