एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: तेज रफ्तार ई- रिक्शा के टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है की साइकिल सवार किसी जरूरी काम से शहर में जा रहा था. इसी दरमियान नगर थाना से कुछ दूरी पर बक्सर होटल के पास एक ई- रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वह साइकिल से गिर गया और उसके सर में काफी गंभीर चोट लगी थी. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एक ई- रिक्शा से उसे बक्सर के सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति नई बाजार का रहने वाला था और किसी जरूरी काम से कुछ समय पहले ही अपने घर से निकला था और बाज़ार की तरफ जा रहा था. इसी दरमियान यह घटना घटित हुई है. उक्त व्यक्ति का नाम राजकुमार बताया जा रहा है तथा उसकी उम्र तकरीबन 42 वर्ष बताई जा रही है.
बता दें कि इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर अक्सर ही ऐसा दुर्घटना हो रही है. कल ही एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो के टक्कर से बाइक सवार एक युवक व दो किशोर घायल हुए हैं. इसके बावजूद भी लोग तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बाज नही आ रहे हैं. इस तरह की घटना हो जाने के बाद जब परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई तो परिजन अस्पताल में पहुंचे और रोते हुए पुलिस प्रशासन व बाइक चालक को कई तरह से कोस रहे थें. लेकिन, प्रशासन को कोसने से क्या लाभ प्रशासन तो अक्सर हीं वाहन जांच व अन्य कई तरह के जांच चलाकर लोगों को कम रफ्तार में और हेलमेट आदि पहनकर सुरक्षित चलने को प्रेरित करती है. इसके बावजूद भी लोग नही सुधर रहे हैं. रही बात ई- रिक्शा वालों की तो ये आज कल बेलगाम हो गए. ढंग से जांच की जाए तो आज कल नाबालिग के हांथ में अक्सर ही ई- रिक्शा देखने को मिल जाएगी. जिसके विरुद्ध बक्सर पुलिस व परिवहन विभाग को एक विशेष जांच अभियान चलानी चाहिए।
Comments
Post a Comment