Skip to main content

घर से दूध लाने गई किशोरी गायब, परिजन लगा रहे हैं अपहरण का अंदेशा..



एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर नगर थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी के गायब होने की सूचना प्राप्त हो रही है. किशोरी के घर वालों का कहना है कि उनकी बेटी को किसी ने बहला फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण कर लिया है. जब किशोरी के परिजन इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराने पंहुचे तो प्राथमिकी भी दर्ज नही की गई ऐसा किशोरी के परिजनों का कहना है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी उनकी मुलाकात नही हो पाई तो उन लोगों ने रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से बक्सर एसपी को पत्र भेजा है.


इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए किशोरी के चाचा का कहना है कि गुरुवार की सुबह 7:00 बजे दूध लेने के लिए वह घर से निकली थी लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नही लौटी तो उसको ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन वह नही मिली. जब परिजन थक हार कर वापस घर आये तो पता चला कि वह घर से 15 हज़ार 800 रुपये नगद एवं मोबाइल फोन तथा अपने शैक्षणिक दस्तावेज लेकर घर से गायब है. ऐसे में उन्हें यह लगा कि किसी ने शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है.



वहीं इस संदर्भ में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने बताया कि किशोरी के गायब होने की जानकारी देने के लिए थाने पर कोई भी नहीं आया था. बाद में एसपी कार्यालय से यह सूचना मिली कि कोई व्यक्ति वहां आवेदन देने के लिए पहुंचा था. ऐसे में उन्हें बुलाया गया लेकिन अब तक वह थाने में नहीं पहुंचे हैं. जब परिजन थाने पर पंहुचेंगे तो सारी जानकारी लेने के बाद व लिखित आवेदन लेने के बाद पुलिस आगे कि कार्रवाई में जुटेगी.



Comments

Popular posts from this blog

बक्सर सेंट्रल जेल में एक बंदी ने प्रेमिका व मां बहन से मिलने के बाद गला काटकर जान देने का किया प्रयास..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सेंट्रल जेल में एक बंदी ने गला काटकर अपनी अहलीला समाप्त करने का प्रयास किया है. बंदी की प्रेमिका उसकी मां और बहन आज उससे मिलने के लिए केंद्रीय कारा में पहुंची थी. उनसे मिलने के बाद उसने धारदार हथियार से अपना गला काटकर जिंदगी समाप्त करने का प्रयास किया. जब वह जमीन पर गिर के छटपटाने लगा तो जेल के सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और  आननफानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल कैदी दुष्कर्म के आरोप में पिछले सात महीने केंद्रीय कारा में बंद है. बंदी की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के बड़कागांव के सत्यनारायण चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. कारा के बंदी के द्वारा जेल के अंदर गला काट लेने के बाद जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर उस बंदी के पास धारदार हथियार कहा से आया जिससे उसने अपना गला काट लिया. बक्सर सदर अस्पताल के चिकित्सक संजय सिंह ने बताया कि बंदी के गले पर लगभग 5 से 6 इंच कटने  का निशान है. उसके गले से काफी मात्रा में खून निकल रहा है. उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.

बक्सर होटल के समीप ई-रिक्शा के धक्के से साइकिल सवार की मौत..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: तेज रफ्तार ई- रिक्शा के टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है की साइकिल सवार किसी जरूरी काम से शहर में जा रहा था. इसी दरमियान नगर थाना से कुछ दूरी पर बक्सर होटल के पास एक ई- रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वह साइकिल से गिर गया और उसके सर में काफी गंभीर चोट लगी थी.  आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एक ई- रिक्शा से उसे बक्सर के सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति नई बाजार का रहने वाला था और किसी जरूरी काम से कुछ समय पहले ही अपने घर से निकला था और  बाज़ार की तरफ जा रहा था. इसी दरमियान यह घटना घटित हुई है. उक्त व्यक्ति का नाम राजकुमार बताया जा रहा है तथा उसकी उम्र तकरीबन 42 वर्ष बताई जा रही है.  बता दें कि इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर अक्सर ही ऐसा दुर्घटना हो रही है. कल ही एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो के टक्कर से बाइक सवार एक युवक व दो किशोर घायल हुए हैं.  इसके बावजूद भी लोग तेज रफ्तार में वाहन चलाने से ब

युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट, विरोध करने पर लोहे के रड से वार कर परिवार वालों को किया घायल...

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना गांव में युवती से छेड़खानी व मारपीट का एक मामला सामने आया है. जिसमें छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के परिवार वालों के साथ आरोपी पक्ष के द्वारा जमकर मारपीट की गई. जिसमें की युवती युवती की मां एवं पिता बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि लीलावती देवी पति श्री राम चौधरी ग्राम अतरौना थाना इटाढ़ी अपनी पुत्री के साथ शौच हेतु बाहर गई हुई थी. जहां गांव के ही शिव मंदिर के समीप सुखपाल का बैठका है. जहां सुखपाल पाल पिता बेचन पाल, राकेश पाल पिता नंदलाल पाल, राजेंद्र पाल पिता नंदलाल पाल, मनीष पाल पिता नंदलाल पाल, सोनू पाल,मोनू पाल दोनों पिता सुखदेव पाल, बेचन पाल, बिहार पाल दोनों के पिता राम गोविंद पाल, यशोदा देवी पति नंदलाल पाल, कलावती देवी पति बिहारी पाल एवं अन्य सुनियोजित तरीके से घात लगाकर बैठे थे. जहां युवती के साथ उनलोगों ने छेड़खानी शुरू कर दिया एवं जब युवती की माँ ने इसका विरोध किया तो उनके मां व उनके ऊपर हमला कर दिए. सबसे पहले सुखपाल पाल पिता बेचन पाल के द्वारा ललकारा गया जिसके बाद राकेश पाल, राजेंद्र पाल एवं अन्य लोग लोहे का रड एव