एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रविवार की शाम तक़रीबन 05:45 बजे बगेन गोला के पास 2 बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. यह घटना बगेन थाना से तक़रीबन 200 मीटर की दुरी पर हुई है. जिसमें की 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत बक्सर के सदर अस्पताल में उपचार हेतु रेफर कर दिया गया. जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक चौगाई से बगेन की तरफ जा रही थी तथा दूसरी बाइक ब्रम्हपुर से बगेन की तरफ जा रही थी. बगेन थाना से तक़रीबन 200 मीटर की दुरी पर यह घटना हुई है. इस सड़क दुर्घटना में रघुनाथपुर गांव के गुलाब शर्मा के पुत्र रवि कुमार उम्र तक़रीबन 22 वर्ष तथा मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव के मंजीत यादव उम्र तक़रीबन 28 वर्ष की मौत हो गई. जबकि, रघुनाथपुर के लालमोहर यादव के पुत्र चंदन कुमार तथा चौगाई के सुशील कुमार व अन्य एक युवक इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के उपरांत बक्सर के सदर अस्प...
Comments
Post a Comment