वीडियो: गुरु पूर्णिमा के दिन अंबेडकर चौक स्थित एक मकान में निकले सांप का स्नेक सेवर हरिओम ने किया रेस्क्यू..
- सांपों से खेलते और उन्हें चूमते हैं हरिओम. - लोगों से सांप को ना मारने की उन्होंने की अपील. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आम तौर पर सांपों को इंसान के लिए खतरनाक माना जाता है. बक्सर के हरिओम बक्सर के किसी भी मोहल्ले में सांप देखे जाने की सूचना पाते ही उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला बक्सर के अंबेडकर चौक स्थित पप्पू केसरी के घर में घटित हुआ. जहां लगभग 6.5 फीट की एक काली धामन बरामदे के रास्ते उनके घर में प्रवेश कर गई और बाथरूम में जाकर छुप कर बैठ गई बाद में लोगों के शोरगुल के पश्चात वह धामन सांप बाथरूम से निकलकर सीढ़ी के नीचे खड़ी एक साइकिल के पास छुप कर बैठ गई. घर में मौजूद सभी बच्चे एवं महिलाएं सांप के घर में मौजूद होने की स्थिति में भयभीत हो गए. पप्पू केसरी के मकान में रहने वाले पवन सिंह अर्जुन यादव अजीत केसरी विकास कुमार सोनू केसरी जो बरामदे में खेल रहे थे घबराकर भागते हुए सीधे घर के बाहर निकल गए और शोरगुल मचाने लगे. जिसके बाद पप्पू केसरी के घर के सामने रहने वाले पत्रकार इंद्र कांत तिवारी के द्वारा सांपों के दोस्त हरिओम चौबे को फोन किया गया. जब पत्रकार के द्वारा...