एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर सुबह के वक़्त एक क्रेटा कार 3 लोगों के लिए काल बनकर आई। जिसने महाराजगंज के समीप सड़क पार कर रहे 3 लोगों को तेज रफ्तार में ठोक दिया। इस घटना के बाद 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए गांव के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद गुस्साए कुछ लोगों ने क्रेटा कार के ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया।
इस घटना में मरने वालों की पहचान महाराजगंज गांव के ही रहने वाले शिवनारायण पासवान 75 वर्ष व पप्पू पासवान 30 वर्ष के रूप में हुई है। जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में तीन वर्षीय मासूम बच्चे को गंभीर रूप से चोट पहुंची है।
मामले में जानकारी देते हुए ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच घटित हुई है। सुबह के वक़्त ही एक क्रेटा गाड़ी दिल्ली से दरभंगा तरफ जा रही थी। इसी दरमियान महाराजगंज के समीप सड़क पार कर रहे तीनों लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। एक मासूम बच्चे को भी गंभीर रूप से चोट पहुची है। घटना को कारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद घायल चालक को भी ईलाज के बाद हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। किसी भी तरह से समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया गया है। तमाम कागजी कार्रवाई को पूरा करने के पश्चात अंत्यपरीक्षण हेतु मृतकों के शव को बक्सर के पुराने सदर अस्पताल स्थित अंत्यपरीक्षण केंद्र में भेज दिया गया। जहां शव के अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
Comments
Post a Comment