पत्नी के साथ सिक्किम के राज्यपाल ने बाबा बरमेश्वर नाथ का किया दर्शन, सिक्किम की जनता व देश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद।
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: दो दिवसीय दौरे पर बक्सर आए सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने गुरुवार को अपने पत्नी के संग ब्रह्मपुर पहुंचकर बाबा परमेश्वर नाथ का दर्शन किया साथ ही साथ उन्होंने वहां पर जलाभिषेक भी किया. दर्शन पूजन के पश्चात उन्होंने सिक्किम राज्य की जनता के साथ पूरे देश के जनता की खुशहाली एवं विकास के लिए बाबा से आशीर्वाद भी मांगा.
उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य या कोई पुण्य कर्म हीं है जो बाबा का दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ. साथ हीं उन्होंने कहा कि बिहार के पावन धरती पर छठ के समय आने की एक अलग हीं खुशी प्राप्त हुई. सिक्किम के राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था की थी. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी. ताकि एक परिंदा भी पर ना मार सके. ब्रह्मपुर आगमन के दौरान डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment