समाहरणालय में डीएम ने आयोजित की बाल श्रम, बाल विवाह एवं समरूप विषयों पर गठित जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक।
- श्रम अधीक्षक ने कहा- जिले में 61 बच्चों का सीएलटीएस में हुई है एंट्री।
- 12 CMRF के अंतर्गत 25000 रुपया का एफडी कर दिया गया है।
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बाल श्रम बाल विवाह एवं समरूप विषयों पर गठित जिला स्तरीय समितियो की संयुक्त बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक में श्रम अधीक्षक ने बताया गया कि बक्सर जिले में 61 बच्चों का सीएलटीएस में एंट्री हुई है। जो विमुक्त किए जा चुके हैं। 22 बच्चे 14 साल से कम के है। 30 बच्चे 14 साल से ज्यादा के है। 12 CMRF के अंतर्गत 25000 रुपया का एफडी कर दिया गया है एवं जिला के बाहर से 6 बच्चे जिनका भौतिक सत्यापन हो चुका है विभाग से आवंटन की मांग की गई है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया के भौतिक सत्यापन करते हुए आवंटन की अधियाचना करें।
सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि इनटाइटेलमेंट कार्ड जेनरेट करते हुए सभी योग्य बच्चों का कार्ड जेनरेट कराए एवं नॉन कैश कॉम्पोनेंट, जो शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी योग्य बच्चों एवं उनके परिवार को पुनर्वासित कराए।
Comments
Post a Comment