डीएम की अध्यक्षता में विद्यालय के सुदृढीकरण हेतु कार्य योजना पर समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई आहूत।
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में विद्यालय के सुदृढीकरण हेतु कार्य योजना पर समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा वैसे माध्यमिक विद्यालय जहाँ 15 लाख से अधिक राशि छात्र कोष, विकास कोष में संरक्षित है, के व्यय की कार्य योजना संबंधित बैठक में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी सहित प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निम्नांकित निदेश दिए गए। माध्यमिक विद्यालयों के पोषक क्षेत्र के अन्य विद्यालय (प्राथमिक एवं मध्य) जहाँ बच्चों के लिए कमरे हो, किन्तु बैठने के लिए बेंच डेस्क की सुविधा न हो। वहाँ अन्य विद्यालयों (प्राथमिक एवं मध्य) में बेंच डेस्क उपलब्ध कराया जाय। संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पोषक क्षेत्र के प्राथिमक एवं मध्य विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्ति हेतु छात्रोपस्थिति एवं कमरों की संख्या का आकलन कर सूची उच्च विद्यालय को उपलब्ध कराते हुए एवं आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। माध्यमिक विद्यालयों के पोषक क्षेत्र के अन्य विद्यालयों (प्राथमिक एवं मध्य) में शौचालय की मरम्मती की आवश्...