एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शौच के लिए गए एक 21 वर्षीय युवक के पोखरे में डूबने से मौत हो गई. यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक शौच करने के बाद पोखरे तरफ गया था जहां युवक का पैर फिसल गया और वह पोखरे के गहरे पानी में चला गया. पोखरे के पास उस वक़्त कोई नही था जिसके वजह से युवक के चिल्लाने की आवज कोई नही सुन सका और युवक पोखरे में डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र सरेंजा गांव के निवासी सुरेंद्र राजभर का 21 वर्षीय पुत्र श्री निवास राजभर सुबह-सुबह शौच के लिए गांव के लिए गांव के पोखरे की तरफ गया हुआ था. माना जा रहा है कि इसी दौरान पैर फिसलने से वह पोखरे में चला गया और गहरा पानी होने के कारण बाहर नहीं निकल सका, जिससे कि उसकी मौत हो गयी. बाद में काफी दिन के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की और उन्हें इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी.
Comments
Post a Comment