एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर के ठठेरी बाजार रोड में चार पहिया वाहन के धक्के से एक 19 वर्षीय युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बक्सर के सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. युवक को टक्कर मारने के बाद चार पहिया वाहन भाग जाने में सफल हो गया. इधर बक्सर सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों के द्वारा पहुंचाए जाने के बाद युवक का इलाज चिकित्सकों के द्वारा शुरू कर दिया गया. युवक के बाएं हाथ सर एवं शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट पहुंची है. घायल युवक के परिजनों को घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले स्थानीय लोगों के द्वारा ही ख़बर दी गई. जिसके बाद भागे भागे युवक के परिजन बक्सर के सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए रिश्ते में युवक के मामा मोती चंद सोनी ने बताया कि घायल युवक बिहारी सेठ किसी जरूरी कार्य से ठठेरी बाजार के रास्ते से कहीं जा रहा था. इसी दरमियान किसी अज्ञात चार पहिया वाहन के द्वारा उसे धक्का मार दिया गया और वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जिसके बाद ठठेरी बाजार के लोगों के द्वारा ही उसे मोटरसाइकिल से बक्सर के सदर अस्पताल में ले जाया गया
जहां से अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों के द्वारा घर पर खबर दी गई कि घायल युवक बिहारी से का एक्सीडेंट हो गया है. वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. जिसके पश्चात घर के लोग अस्पताल में पहुंचे जहां युवक का इलाज किया जा रहा है.
इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक राजू लाल के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक के घायल हो जाने के बाद कुछ लोगों के द्वारा इलाज हेतु बक्सर के सदर अस्पताल में लाया गया. उनकी इलाज की जा रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. इलाज मुहैया कराई जा रही है. एक्सरे आदि जांच कराए जाने के बाद युवक को कितनी गंभीर अंदरूनी चोट लगी है तथा कोई हाथ पैर में फ्रैक्चर तो नहीं है यह ज्ञात हो सकेगा. युवक के दाहिने हाथ एवं शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट पहुंची है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. आवश्यकतानुसार अगर घायल युवक को अन्यत्र जगह रेफर करना होगा तो किया जाएगा. फिलहाल स्थिति ठीक है.
Comments
Post a Comment