एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शक्ति द्वार के समीप से 55 वर्षीय एक शराब कारोबारी भूटन चौधरी को 460 बोतल 180ml अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी एवं बरामद शराब को लेकर पुलिस थाने पहुंची जहां पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शराब कारोबारी को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में शराबबंदी कानून को पूर्णता लागू कराने हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर एवं छापेमारी अभियान चलाकर आए दिन शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के द्वारा लगातार यह कोशिश की जा रही है कि शराबबंदी कानून को थाना क्षेत्र में पूरी तरह से लागू कराया जा सके.
हालांकि, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी तस्करों का मनोबल ध्वस्त होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की तस्करी एवं शराब के खरीद बिक्री के आरोप में तस्कर व कारोबारी गिरफ्तार हो रहे हैं. पुलिस लगातार शराब कारोबारियों एवं तस्कर के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है. फिर भी तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बिहार में शराबबंदी कानून को पुलिस को पूरी तरह से लागू कराने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. आने वाले समय में ही यह ज्ञात हो सकेगा कि बिहार में शराबबंदी कानून का असर सीधे तौर पर कितनी देखने को मिल रही है.
Comments
Post a Comment