एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र के मनपा पुल के समीप जेसीबी चालक को पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेसीबी चालक घटना के वक्त कहीं से लौट रहा था. जैसे ही वह मनपा पुल के समीप पहुंचा पहले से घात लगाकर बैठे अपराधकर्मियों ने उन्हें गोली मार दी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच हुई जमीनी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दी गई है. इस घटना के पूर्व भी दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों की हत्या हो चुकी है. इस आपराधिक वारदात की जानकारी प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंचे जेसीबी चालक के परिजन शव को लेकर अपने गांव पहुंच गए हैं. परिजनों के द्वारा शव को लेकर गांव पहुंचने के बाद मृतक के गांव पर तीन थाने की पुलिस पहुंच गई है जहां स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखराहा गांव के बैजू पांडे का पुत्र शुभम कुमार (26 वर्ष) पोकलेन मशीन(जेसीबी) के चालक बुधवार की देर शाम तकरीबन 9:30 बजे वह कहीं से लौट रहे थे. इसी बीच मनपा पुल के समीप जैसे ही जेसीबी चालक पहुंचे पहले से ही घात लगा कर बैठे अपराधियों के द्वारा जेसीबी चालक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर मौके पर ही उसे मौत की नींद सुला दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन शव को लेकर गांव पहुंच गए. जहां बगेन, मुरार तथा ब्रह्मपुर थाने की पुलिस कैंप किए हुए हैं. मौके पर पहुंचे मुरार थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि वह मृतक के गांव में पहुंचे हुए हैं, जहां हत्या को लेकर स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई.
Comments
Post a Comment