- मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी. - मजदूरों ने थर्मल पावर प्लांट के कार्य को किया पूरी तरह से बंद. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट में कार्य करने के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक हादसे में मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. मृतक की पहचान गया जिले के राजकुमार चौबे उम्र तकरीबन 44 वर्ष के रूप में हुई है. हादसे के बाद थर्मल पावर प्लांट में कार्य कर रहे हैं मजदूरों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. कार्यरत मजदूर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार एलएनटी कंपनी के पावरमैक कम्पनी में कार्यरत था. बता दें कि राजकुमार ग्राइंडर से भारी पाइप पर काम कर रहा था. तभी पाइप नीचे की तरफ सरक गया. जिससे कि वह पाइप के नीचे दब गया. पाइप के नीचे से उसे निकालने व पाइप को हटाने में हुई देरी के कारण वह मौत के आगोश में आ गया. हादसे की जानकारी थर्मल पावर प्लांट में आग की तरफ फैली और कामगारों को जानकारी मिलते ही सभी कामगार आक्रोशित हो गए तथा काम को पूरी तरफ से ठप कर दिया. साथ ही कामगारों की मांग है कि मृतक के...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.