- नगर परिषद के उदासीनता के वजह से लोगों में है भय का माहौल.
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: अतिक्रमण हटाने में माहिर नगर परिषद वार्ड से अंधेरा मिटाने में असफल साबित हो रहा है. अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप तो नगर परिषद पर लग हीं रहा था. अब वार्ड पार्षद आशा तिवारी का कहना है कि कमलदह पार्क का हाई मास्ट लाईट पिछले महीने से हीं बंद पड़ा है. जबकि मुसाफिरगंज मोड़ पर का हाई मास्ट लाईट चार माह पहले खराब हो गया है. जिसका नतीजा यह है कि कमलदह पार्क व उससे सटे एरिया में शाम ढलते हीं चारो तरफ अंधेरा फैल जा रहा है.
रेलवे स्टेशन आने जाने वाले लोग रात के समय आने जाने में काफ़ी भयभीत रहते हैं. भयभीत होने के पीछे वजह यह है कि शाम ढलते हीं इस इलाके में असमाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. रेलवे स्टेशन से शराब तस्करी एवं चोरी छिनतई करने वाले गुर्गों को कमलदह पार्क व मुसाफिरगंज के हाई मास्ट लाईट ख़राब हो जाने का सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है. कमलदह पार्क में गजाधर गंज मुसाफिरगंज आसपास के इलाकों के लोग सुबह की सैर पर आते थें, लेकिन हाई मास्ट लाइट के खराब हो जाने की वजह से लोगों ने सुबह के सैर पर इस पार्क में आना छोड़ दिया है.
वार्ड पार्षद आशा तिवारी का कहना है कि हाई मास्ट लाइट के खराब होने की सूचना कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई भी लाइक को दुरुस्त करने के लिए नहीं आया और कोई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई उन्होंने कहा कि इस इलाके में बिजली के खभों पर लगे कई लाइट भी खराब हो चुके हैं. कई बार शिकायत के बावजूद भी नगर परिषद ने इसे ठीक करने की चेष्टा नहीं दिखाई. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जबकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिड्डू मियां का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर भी नगर परिषद के द्वारा भेदभाव किया गया है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर विशेषकर गुमटी और ठेला लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. जबकि अमीरों के अतिक्रमण पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का रोजगार छीनने का काम नगर परिषद के द्वारा किया गया है. दूसरी तरफ वार्ड की समस्याओं के प्रति नगर परिषद का रवैया काफी उदासीन है.






Comments
Post a Comment