एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी मोहल्ले में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। एक पेट्रोल पंप व्यवसायी को घर में घुस कर उनके पेट में गोली मार दी गई है। बता दें कि इस तरह की घटना उनके साथ दूसरी बार हुई है। पहले भी अपराधियों के द्वारा उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे दी गई है। इस बार हुई गोलीबारी की घटना में उनके पेट में गोली लगी है। स्थानीय लोगों के मदद से उनको बक्सर के वीके ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिती चिकित्सकों के द्वारा चिंताजनक बताया जा रहा है। पेट में फंसी गोली को निकालने के साथ उनका इलाज किए जाने की तैयारी हो रही है। मौके पर एसपी मनीष कुमार स्वयं पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सिण्डिकेट के समीप स्थित बाबा पेट्रोल पंप संचालक 47 वर्षीय देवदत्त उपाध्याय के सोहनीपट्टी मोहल्ले में स्थित आवास शाम तकरीबन 7:30 बजे दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात के समय वह घर में बैठकर कैरम खेल रहे थे। अपराधी सीधे घर में घुसे व्यवसायी को एक गोली मारी और फिर भाग ...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.