एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कोंच मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कुसुरपा के रहने वाले कृष्णा राम अपने भतीजा सोनू कुमार के साथ इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कोंच मार्ग से बक्सर की तरफ आ रहे थे. तभी, कोंच के समीप हीं एक अपाचे बाइक जो कि विपरीत दिशा से आ रही थी. उसने कृष्णा राम के बजाज सिटी हंड्रेड बाइक में टक्कर मार दी. जिससे कि कृष्णा राम व उनके भतीजा बाइक समेत सड़क किनारे गिर गए. दोनों बाइक के आमने सामने की टक्कर में कृष्णा राम व उनके भतीजा बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया.
मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए घायल कृष्णा राम ने बताया कि पिटारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें किसी भी तरह का उपचार नहीं मिला ना हीं बैंडिट पट्टी की गई. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का घोर अभाव है. जो कि गंभीर चिंता का विषय है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ देर इधर-उधर भटकने के बाद उन्हें मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बक्सर के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सारा घटनाक्रम को वहां मौजूद एक एंबुलेंस चालक देख रहा था. जिसने दर्द से कराते हुए उन्हें देखकर तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस के माध्यम से बक्सर के सदर अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया. घायल ने बताया कि एंबुलेंस चालक उन्हें नि:शुल्क बक्सर के सदर अस्पताल में पहुंचा दिया जिसके लिए उन्होंने एंबुलेंस चालक को साधुवाद दिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में कृष्णा राम व उनके भतीजा सोनू कुमार को घायल अवस्था में इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बक्सर सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में दोनों का इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि कृष्णा राम की स्थिति ठीक है तथा उनके भतीजे का उपचार हो रहा है इलाज के बाद ही यह ज्ञात हो सकेगा कि उन्हें चोट कितनी गंभीर है. खबर लिखे जाने तक घायल दोनों चाचा भतीजा की स्थिति साधारण बनी हुई थी.
Comments
Post a Comment