एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: बक्सर के केंद्रीय कारा में बंद 2 बंदियों का अचानक से तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें बेहतर इलाज हेतु बक्सर के सदर अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बंदी डायबिटीज के मरीज हैं तथा काफी बुजुर्ग भी हैं. दोनों बंदी भोजपुर जिला के रहने वाले हैं.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बक्सर सदर अस्पताल के चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारा बक्सर से 2 बंदियों को तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर बक्सर के सदर अस्पताल में भेजा गया.
उन्होंने बताया कि दोनों बंदी काफी बुजुर्ग है तथा डायबिटीज के मरीज है. चिकित्सक ने बताया कि विजयमल सिंह भोजपुर जिला के बिहियां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा राम कुमार सिंह आरा के रहने वाले हैं. दोनों बंदियों के स्वास्थ जांच शुरु कर दिया गया है तथा अच्छी तरह से जांच के बाद इलाज के उपरांत दवा आदी के सेवन करने पर उन्हें जल्द हीं स्वस्थ लाभ प्राप्त हो जाएगा.
Comments
Post a Comment