एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: देश की बेटियां देश का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. लगातार किसी ना किसी क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर बेटियां देश का नाम रोशन कर रही है. डॉ अपाला मिश्रा ने यूपीएससी ऑल इंडिया में 9 वां रैंक प्राप्त की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनके पिता मूल रूप से बस्ती के रहने वाले है और आर्मी से रिटायर्ड कर्नल हैं और माँ प्रोफेसर अल्पना मिश्र हिंदी की प्रसिद्ध कथाकार और दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं. भाई भी आर्मी में मेजर के पद पर है. बताते चलें कि डॉ. अपाला ने आर्मी कॉलेज से डेंटिस्ट्री की पढ़ाई की है. वे एक कुशल डेंटल सर्जन हैं. 10वीं तक उनकी शिक्षा देहरादून से हुई तथा 12 वीं उन्होंने दिल्ली से किया है. डॉ. अपाला बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि रही हैं. इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और टाइम मैनेजमेंट है. वे अब देश की आवाज बन कर देश हित में काम करना चाहती हैं. उन्होंने 2018 से घर पर रह कर तैयारी की और प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य रखा. आज जब रिजल्ट आया तो बलिया व उनके गाँव ओझवलिया में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी....
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.