- गुप्त सूचना के आधार पर डुमरांव में मादक पदार्थ के कारोबारी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई. - कर से भगाने के फिराक में था मादक पदार्थ का बड़ा कारोबारी,पुलिस ने दबोचा. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में डुमरांव इलाके के अलग-अलग जगह से लगभग ढाई करोड़ से अधिक की मादक पदार्थ नगद रूपये, कार व अन्य सामान बरामद करने के साथ हीं एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उमेश राय उर्फ पुतुल राय, निवासी दक्षिण टोला, डुमरांव, राजेश कुमार राय उर्फ गोलु राय, निवासी दक्षिण टोला, डुमरांव,नारायण उपाध्याय, निवासी एकौनी, डुमरांव, कंचन देवी, पत्नी नारायण उपाध्याय, निवासी एकौनी, डुमरांव,पिन्टू यादव उर्फ विवेक यादव,निवासी रानीबाग, कोरानसराय शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ के पश्चात् कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायलय में प्रस्तुत कर न्यायलय के आदेशानुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर एसपी शुभम आर्य को मादक पदार्थ के इन कारोबारीयों के सन्दर्भ में गुप्...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.