अरियांव हाई स्कूल मैदान पर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,चार पहिया वाहन में सवार होकर आए थे अपराधी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में चार पहिया वाहन में सवार होकर आए अज्ञात अपराधियों ने एक बीस वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों के द्वारा युवक को सीने में गोली मारी गई जिससे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना गांव के हीं हाई स्कूल के खेल मैदान पर मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की तहकीकात कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अरियांव गांव के अमरेश सिंह का बेटा चंदन सिंह उम्र तकरीबन 23 वर्ष के तौर पर हुई है.
गोलीबारी के इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा युवक को लेकर आनन-फानन में डुमराव के अनुमंडल अस्पताल में पंहुचा गया. हालांकि, युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की तहकीकात कर अपराधियों के धरपकड़ की प्रयास की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
Comments
Post a Comment