- मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं ग्रामीण.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : चौसा में बन रहे पावर प्लांट के मेन गेट पर बनारपुर गांव के कुछ ग्रामीण अपने अन्य साथियों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर धरना देने हेतु पहुंच गए और मुख्य गेट के समीप ही धरना पर बैठ गए. इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई. धरना पर बैठ जाने की वजह से मुख्य गेट पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.
बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में भी पावर प्लांट में पहुंचकर तोड़फोड़ करने का दुस्साहस किया गया था. साथ ही आगजनी भी की गई थी. जिसमें सरकार के करोड़ों की संपत्ति नष्ट हुई थी. ऐसे में जैसे ही प्रशासन को ग्रामीणों के पुनः चौसा पावर प्लांट मुख्य गेट पर धरना पर बैठे जाने की बात की जानकारी मिली. प्रशासन के द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को वहां पर तैनात कर दिया गया. ताकि, किसी प्रकार के गलत गतिविधियों से निपटा जा सके और पुलिस के द्वारा उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास भी शुरू किया गया.
इस बात की जानकारी जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल को जब हुई तो उन्होंने जिले में नए आने का हवाला देते हुए ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके साथ बैठक कर मामले को समझने हेतु ग्रामीणों के साथ समाहरणालय सभागार कक्ष में 4:00 बैठक करने का निर्णय लिया ताकि उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी के संदेश को ग्रामीणों तक पहुंचाया गया. थानाध्यक्ष ने धरना पर बैठे ग्रामीणों से कहा कि डीएम के समक्ष समाहरणालय के सभागार कक्ष में आप अपनी बातों को रख सके. इसके लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा 4:00 बैठक रखी गई है. ताकि, आप अपनी बातों को जिला पदाधिकारी से बता सके और आपकी समस्याओं का हल निकाला जा सके.
स्थानीय जानकार लोगों की माने तो डीएम के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक करने के पश्चात ग्रामीणों के समस्याओं का हल अवश्य निकलेगा.
Comments
Post a Comment