बक्सर - रसोइयों के मानदेय को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रत्यासी अनिल कुमार ने रविवार को को किला मैदान में नीतीश कुमार के खिलाफ फूंका बिगुल। बताया जा रहा है कि जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बक्सर से उम्मीदवार अनिल कुमार ने किला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की एक आम सभा की। जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला हमला। अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा की वेवस्था चौपट है।तभी तो स्कूलों में भोजन बनाने वाले रसोईये को सरकार 1200 रूपए में अपना बनाई है। यह सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने खुद को चाय बेचने वाले का बेटा बता कर गरीबों की गरीबी खत्म करने की बात कह सत्ता में आये थे। लेकिन, सत्ता में आने के बाद वे अमीरों के साथ दोस्ती की। और गरीबो के साथ खिलवाड़ किये। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई रसोईयों की नहीं रह गयी अब जनतांत्रिक ...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.