Express News: चारा घोटाले पर फैसला : चिंता करने की जरूरत नहीं, तेजस्वी पार्टी चलाएंगे - लालू प्रसाद यादव
तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सिर्फ बीजेपी की साजिश है. उनकी पार्टी को कई बार तोड़ने की साजिश की है. 22 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ रांची पहुंच गए हैं लालू प्रसाद यादव. एक्सप्रेस न्यूज़,पटना: चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किस्मत का फैसला आज सुनाया जाएगा. 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपए की अवैध निकासी के मुकदमे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, समेत 22 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. इस अहम फैसले पर पूरे देश की नजर बनी हुई है. चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 22 लोगों पर फैसला सुनाएगी. लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ रांची पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि ...