- मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी.
- मजदूरों ने थर्मल पावर प्लांट के कार्य को किया पूरी तरह से बंद.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट में कार्य करने के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक हादसे में मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. मृतक की पहचान गया जिले के राजकुमार चौबे उम्र तकरीबन 44 वर्ष के रूप में हुई है. हादसे के बाद थर्मल पावर प्लांट में कार्य कर रहे हैं मजदूरों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. कार्यरत मजदूर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार एलएनटी कंपनी के पावरमैक कम्पनी में कार्यरत था.
बता दें कि राजकुमार ग्राइंडर से भारी पाइप पर काम कर रहा था. तभी पाइप नीचे की तरफ सरक गया. जिससे कि वह पाइप के नीचे दब गया. पाइप के नीचे से उसे निकालने व पाइप को हटाने में हुई देरी के कारण वह मौत के आगोश में आ गया.
हादसे की जानकारी थर्मल पावर प्लांट में आग की तरफ फैली और कामगारों को जानकारी मिलते ही सभी कामगार आक्रोशित हो गए तथा काम को पूरी तरफ से ठप कर दिया. साथ ही कामगारों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए. उन्होंने कहा कि यह हादसा प्लांट के व्यवस्थाओं में घोर अनियमिताओं एवं लापरवाही का नतीजा है.
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर संबंधित थाना के थानाध्यक्ष पहुंचे एवं मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई तथा थानाध्यक्ष ने आक्रोशित मजदूरों को समझा बूझकर शांत कराया एवं कहा कि परिजनों के आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस बात की भी जानकारी लगाई जाएगी कि यह हादसा व्यवस्थाओं में कमी के कारण हुई है या फिर किसी अन्य वजह से हुई है.




Comments
Post a Comment