एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मंगलवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में एक हृदय विदारक घटना घटित हुई है। दस वर्ष के एक नाबालिग बच्चे का शव पेड़ से लटकते हुए देखा गया। इस दृश्य को देखने के बाद गांव के लोगों व परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस तरह के घटना के बाद इलाके में सनसनी व्याप्त है। दस वर्षीय नाबालिग की पहचान रामबाबू के पुत्र के रूप में हुई है। ज़ब घर के लोगों को घटना की सूचना मिली तो घरवालों का रोते रोते बुरा हाल है। गांव में भी मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। इस मामले की जांच पुलिस पूरे गहनता से कर रही है।
पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लगता है.मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे के घरवालों ने उसे कुछ दिन पहले बहुत डांट फटकार लगाई थी। हो- ना- हो इसी वजह से आत्महत्या की हो। लेकिन, पुलिस अभी इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। ताकि, इस घटना की वास्तविकता ज्ञात हो सके। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या है। पुलिस के जांच और पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद हीं हकीकत सामने आएगा।
Comments
Post a Comment