- अँधेरे का लाभ उठाकर चालक व तस्कर पुलिस को चकमा देकर हुए फरार.
- रेजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी व चालक की तलाश कर रही है पुलिस.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी आए दिन तस्कर कोई ना कोई जुगत जुटा के शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं। पुलिस के द्वारा भी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसमें पुलिस के हाँथ कई बार विफलता तो कई बार सफलता भी लगती है.
ऐसा हीं एक मामला ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के जवही दियर से प्रकाश में आया है. जहां पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक टाटा नेक्सॉन कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. जबकि अँधेरे का फायदा उठाकर ड्राईवर और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए.
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से तस्कर जवही दियर के तरफ से शराब की बड़ी खेप ले जाने वाले हैं. गुप्त सूचना को आधार मान कर पुलिस जवही दियर के पास वाहन जाँच अभियान चला रही थी. इसी क्रम में टाटा नेक्सॉन कार से पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई. जबकि चालक व तस्कर पुलिस को देखकर कुछ दूर हीं वाहन छोड़ कर भाग गए.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि टाटा नेक्सॉन कार से 20 पेटी 172.80 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की है. जबकि वाहन के रेजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 44 टी 2733 के आधार पर तस्कर व चालक की तलाश की जा रही है.
Comments
Post a Comment