Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

चकाचक टाटा नेक्सॉन कार से हो रही थी शराब की तस्करी, 172.80 लीटर विदेशी शराब बरामद, वाहन भी जब्त..

- अँधेरे का लाभ उठाकर चालक व तस्कर पुलिस को चकमा देकर हुए फरार. - रेजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी व चालक की तलाश कर रही है पुलिस. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में  शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी आए दिन तस्कर कोई ना कोई जुगत जुटा के शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं। पुलिस के द्वारा भी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।  जिसमें पुलिस के हाँथ कई बार विफलता तो कई बार सफलता भी लगती है.  ऐसा हीं एक मामला ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के जवही दियर से प्रकाश में आया है. जहां पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक टाटा नेक्सॉन कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. जबकि  अँधेरे का फायदा उठाकर ड्राईवर और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से तस्कर जवही दियर के तरफ से शराब की बड़ी खेप ले जाने वाले हैं. गुप्त सूचना को आधार मान कर पुलिस जवही दियर के पास वाहन जाँच अभियान चला रही थी. इसी क्रम में टाटा नेक्सॉन कार से पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई. ...

शहर के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन व समाजसेवी बैजनाथ प्रसाद के निधन पर 2 मिनट का मौन रख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अर्पित की श्रद्धांजलि..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव प्रौढ़ व्यवसाई शाखा बंगाली टोला,पानी टंकी बक्सर में प्रतिदिन की तरह शाखा पर प्रार्थना के  बाद उपस्थित स्वयंसेवक ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई, समाजसेवी व शाखा के स्वयंसेवक बैद्यनाथ प्रसाद केशरी की 6 जनवरी सोमवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो जाने को लेकर गहरा दुःख व्यक्त किया. मौजूद स्वयंसेवकों ने कहा कि उनके निधन से संघ सहित पूरे शहर में आम नागरिकों  में शोक की लहर दौड़ गई. शाखा के नियमित कार्यक्रम के बाद मौजूद स्वयंसेवकों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद केशरी सादगी ,सरल ,सहज स्वभाव के धनी व्यक्ति थे. उनका  संघ के सभी कार्यक्रमों में सहभागिता रहा करता था. वो सामाजिक व धार्मिक व्यक्ति थे. दो मिनट का मौन रख  उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया. शोक सभा में अवनींद्र कुमार , हीरालाल वर्मा ,मोहन वर्मा, अविनाश कुमार, ओम रतन,नागेन्द्र प्रसाद, राजकुमार ,मदन दूबे , नंदजी केशरी समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे. https://www.mygov.in/hi/covi...