एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: बक्सर के सरिमपुर गाँव के पास एक विवाहिता का गला रेत कर फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों के द्वारा जब गला रेती हुई युवती को वहां तड़पते हुए देखा गया तो स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. किसी ने भी विवाहिता को उठाकर अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. क्योंकि, कोई भी पुलिस के पचड़े में नहीं पड़ना चाहता था. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा विवाहिता को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां विवाहिता का प्राथमिक उपचार किया गया. विवाहिता ने अपने घर वालों का नाम पता जब पुलिस को एक कागज पर लिखकर बताया तो पुलिस के द्वारा विवाहिता के इटाढ़ी निवासी परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस से सूचना प्राप्त होने के बाद विवाहिता के परिजन भागे भागे बक्सर के सदर अस्पताल पहुंचे तथा विवाहिता को बेहतर इलाज हेतु बक्सर से बाहर ले जाने के प्रयास में जुट गए. बता दें कि विवाहिता की हालत नाजुक होने के कारण बक्सर सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा विवाहिता को बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र जगह पर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवाहिता का ससु...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.