एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर सोमेश्वर स्थान मोहल्ले के रहने वाले एक किशोर के लापता हो जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है कि उक्त किशोर जिसका नाम अंकित तिवारी पिता प्रदीप तिवारी है. वह दोपहर तक़रीबन एक बजे दोस्त से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था और देर शाम तक घर वापस नही आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी. जिसके बाद उक्त किशोर की तलाश शुरु हुई. लेकिन, काफ़ी खोजबीन के बावजूद भी उसका कोई जानकारी नही मिल सका. किशोर के परिजन उसके ना मिलने से काफी गमगीन और परेशान है. उक्त किशोर के ना मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है. उन्हें किसी अनहोनी की भी आशंका सताने लगी है. ज़ब बालक की खोजबीन के बावजूद भी कोई जानकारी नही मिली तो परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को लिखित आवेदन के माध्यम से दी. परिजनों के द्वारा इस घटना की जानकारी मीडिया कर्मी को खबर के माध्यम से प्रसारित करने के लिए दिया गया. बता दें कि उक्त किशोर नेवी ब्लू रंग का टी-शर्ट और काला रंग का पैंट पहना हुआ है. किसी माध्यम से किसी व्यक्ति को किशोर के सन्दर्भ में कोई जानकारी मिलती है तो कृपा कर 9798052369...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.