एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सखुवाना गांव में चद्रमा सिंह नामक युवक के जमीन को गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा जबजरजस्ती घेर कर कब्जा किया जा रहा था. जब चन्द्रमा सिंह के द्वारा इसका विरोध किया गया तो हरेंद्र सिंह,शैलेश सिंह, त्रिदेव सिंह, विकाश सिंह, चेतन सिंह व उनके भाई भृगुनाथ सिंह एवं उनके पुत्र विद्या सागर सिंह के द्वारा चंद्रमा सिंह व उनके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई. इसी क्रम में दबंगों के द्वारा चंद्रमा सिंह के पैर में नुकीले भाला से वार कर उनके पैर को चोटिल कर दिया गया. जिससे कि उनका पैर फ्रेक्चर हो गया. साथ हीं साथ उनके भाई को लाठी डंडे से पीटा गया व उनके पुत्र को भी बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया गया. इस घटना के पश्चात जब दबंग प्रवृत्ति के लोग मारपीट के उपरांत वहां से भाग गए तो गांव के ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को राजपुर प्रथमिक स्वस्थ केंद्र में ले जाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों के द्वारा उन्हें बक्सर के नए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बक्सर सदर अस्पताल में ही सभी का इलाज चल रहा है....
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.