समाजसेवी सह उद्योगपति राज कुमार चौबे युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु करेंगे पहल, प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम चलाकर कराएंगे रोजगार मुहैया..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक छोटे से गांव से निकलकर के देश की राजधानी में अपना मुकाम बनाने वाले उद्योगपति सह समाजसेवी राजकुमार चौबे बक्सर में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर के चिंता व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में बक्सर का कोई भी प्रतिनिधि युवाओं के रोजगार की बात नहीं करता है जो की चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रखंड स्तर पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बक्सर के युवा जब रोजगार की तरफ बढ़ेंगे तभी उनकी जीवनशैली और समाज में क्रांतिकारी सुधार आएगा. आज के समय में युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश खेल रहा है. जिसके वजह से युवाओं को मानसिक एवं आर्थिक तौर पर मजबूरियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत थी. जिससे युवाओं की बेरोजगारी दूर हो और देश से गरीबी भी मिटे. लेकिन, दुर्भाग्य है हमारे बक्सर शहर का जहां कोई भी जनप्रतिनिधि युवाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचते हैं. उन ...