चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के महामंत्री मनोज यादव के अध्यक्षता में मनाया गया सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मजदूर यूनियन के कार्यालय में महामंत्री डॉ. मनोज कुमार यादव अधिवक्ता के द्वारा तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में ऐसा कोई व्यक्तित्व नहीं हुआ जो एक साथ महान सेनापति, वीर एवं अन्य देश के समस्याओं पर चर्चा करने वाला हो. आगे उन्होंने कहा कि रंगून के जुबली हॉल का उनका भाषण सदैव इतिहास के पन्नों में अंकित है. नेता जी ने कहा था कि स्वतंत्रता बलिदान चाहती है. ऐ इस देश के नौजवान साथियों आजादी के लिए आपने बहुत त्याग किया है. किंतु, प्राणों की आहुति अभी बाकी है. ऐसे नौजवानों की आवश्यकता है जो अपना सिर काटकर स्वाधीनता के देवी भारत माता को चढ़ा दे. उन्होंने आगे कहा था की तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. खून भी एक दो बूंद नहीं इतना कि खून का एक महासागर तैयार हो जाए और उसमें ब्रिटिश शासन को डूबा दूं. डॉ. यादव ने कहा कि देश मे राज करने वाले नेताओं को इनसे सीख लेने की आवश्यकता है और देश के प्रति समर्पित होकर काम करने की...