होली के रंग में सराबोर रही टीम छात्रशक्ति, की संस्कृति के अनुरूप नशामुक्त होली मनाने की अपील .... एक्सप्रेस न्यूज़ , बक्सर: शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रशक्ति की बक्सर इकाई द्वारा रामरेखा घाट विवाह मंडप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता सुरेश मिश्रा पिंकू शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने की । कार्यक्रम में गायक चुन्नू बाबा , चंदन राज , बड्डू उपाध्याय ने होली के पारम्परिक गीत गाकर कार्यक्रम में आये सभी छात्रों और युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी युवा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। छात्रशक्ति सौरभ तिवारी ने बताया कि हमारी टीम माँ गंगा के प्रति समर्पित तथा उनकी निर्मलता के लिए संकल्पित है इसलिए होली मिलन का आयोजन भी माँ के सानिध्य में मनाने की परम्परा को हर साल दोहराया जा रहा है | उन्होंने समस्त जिलेवासियों को टीम छात्रशक्ति की ओर से होली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी से (ख़ास कर युवाओं से) नशा मुक्...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.